Meesho App se Paise Kaise Kamaye: भारत में ऑनलाइन बिजनेस काफी तेजी से पांव पसार रहा है। लोगों को यह अधिक आसान और सुविधाजनक लगता है क्योंकि इसमें घर बैठे ही आवश्यक चीजों की खरीदारी कर सकते हैं और वह भी कम दामों पर।आज बहुत सारे ऑनलाइन शॉपिंग के प्लेटफार्म है जैसे Amazon, Meesho,Flipkart आदि।आज हम इस आर्टिकल में भारत के सबसे बड़े रिसेलिंग(Reselling) app Meesho के बारे में जानेंगे।
Meesho एक रिसेलिंग ऐप है जिसमें बड़ी और छोटी सभी कंपनियों के प्रोडक्ट बिकते हैं। यह एक E-commerce प्लेटफार्म है, जहां पर आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं।आनलाईन ऐप बनाने वाले आसानी से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।पर क्या आप जानते हैं इन ऐप का इस्तेमाल करके हम सब घर बैठे ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए हमें मीशो ऐप का उपयोग कर कैसे कमाई की जाती है यह जानना जरूरी है। इसके लिए आपको यह आर्टिकल “Meesho app से पैसे कैसे कमाए” शुरू से अंत तक पढ़ना होगा।
Meesho ऐप क्या है? Meesho से पैसे कैसे कमाए?:
Meesho एक रीसेलर app है जो भारत में काफी पॉपुलर है। सरल भाषा में बताएं तो एक बड़ा- सा ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहां पर आप सामान बेच सकते हैं। यदि आपकी कोई कंपनी है या आप किसी प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरर है तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में अपने प्रोडक्ट्स को ज्यादा लोगो मे बेचकर, ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।
और यदि आप उत्पादक नही है तो सबसे पहले Meesho app को गूगल प्ले स्टोर से अपने एन्ड्राइड फोन पर डाउनलोड करके अपना अकाउंट खोले।फिर किसी भी सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।उदाहरण के तौर पर एक अच्छी साड़ी जिसकी कीमत 5000₹ है और उसपर आपको 5% कमीशन के रूप मे मिलता है।आपने अपने अकाउंट से व्हाट्सएप या फेसबुक पर साड़ी के फोटो डाले और किसी ने उस साड़ी को खरीद लिया तो 5000₹ के 5% यानि 250₹ का आपने मुनाफा कमा लिया।
विस्तार से जानते है Meesho ऐप के बारे मे:
Meesho भारत का ही एक ऑनलाइन रिसेलिंग ऐप है, जिसकी मुख्य शाखा बेंगलुरु(Bangalore)में स्थित है। यह एक विश्वसनीय औैर सुरक्षित ऐप है। इसकी टोटल फंडिंग 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।गूगल प्ले स्टोर पर मीशो ऐप को पचास हजार मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। Meesho ऐप 2016 में Y Combinator के लिए सेलेक्ट होने वाली तीन भारतीय कंपनियों में से एक थी।इससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।
इस सोशल ई कामर्स प्लेटफार्म को मार्केट मे लाने का श्रेय IIT दिल्ली के दो छात्र विदीत आत्रे और संजीव बरनवाल को जाता है। यह दोनों मीशो की स्थापना से पहले सोशल प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करते थे।इसके बाद भारत मे आनलाईन बिजनेस को बढाने हेतु Meesho app का निर्माण हुआ।
मिशो ऐप के बारे मे जानने के बाद अपने आप को मिशो ऐप डाउनलोड करने से नही रोक पाएंगे।आइए मिशो ऐप कैसे डाउनलोड करे,समझते है।
Meesho ऐप डाउनलोड कैसे करे:
अगर आप मीशो ऐप से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले मीशो ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। यह सुविधा एंड्राइड या स्मार्टफोन वालों के लिए बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट में नाम के साथ-साथ, दी गई सभी खाली जगह पर पूरी जानकारी भरनी होती है। उसके बाद आप ऐप पर देख पाएंगे हजारों प्रोडक्ट बेचने के लिए उपलब्ध है और हर प्रोडक्ट को कई सारे खरीददार मिल चुके हैं।
मीशो एप यूज कैसे करें:
Meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ लोग सामान बेचने और खरीदने के लिए आते है।”Meesho ऐप से पैसे कैसे कमाए” इसके लिए आपको नीचे बताए गए दिशानिर्देशो का पालन करना होगा।
▪️ सबसे पहले मीशो एप को डाउनलोड करके ओपन करना है।
▪️ ओपन करने के बाद कंटिन्यू(continue)ऑप्शन पर क्लिक करें।
▪️ उसके बाद मोबाइल नंबर डालने से ओटीपी नंबर आएगा। ओटीपी नंबर अपने आप ही वेरिफिकेशन के लिए चला जाता है।
▪️फिर मीशो ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगता है। उसको आप एलाऊ(allow) कर देंगे तो आगे जेंडर(gender) का एक ऑप्शन आता है।
▪️ उन सब का वेरिफिकेशन के करने के बाद मीशो ऐप पर होमपेज दिखाई देगा अर्थात आप के इस्तेमाल के लिए तैयार है।
मीशो ऐप को आप दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। एक तो इस पर आप ऑनलाइन बिजनेस बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं।
दूसरा आप अपने परिवार, दोस्तों एवं खुद के लिए भी फैशन व घर की जरूरत वाले सारे सामान बहुत ही कम दामों पर खरीद सकते हैं क्योंकि यहां पर होलसेल दर पर सामान उपलब्ध है। जब घर बैठे ही अच्छी क्वालिटी का सामान होलसेल दर से मिल जाए तो दूसरी जगह खरीदी करने कोई क्यों जाए,है ना किफायती…
Meesho से पैसे कैसे कमाए:
मीशो से पैसे कमाने के लिए उसके सामान या प्रोडक्ट के फोटो और लिंक को दोस्तो,परिवार के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर जैसे व्हाट्सएप,फेसबुक, ट्विटर, इन्स्ट्राग्राम आदि पर डालना पड़ता है। ज्यादा कांटेक्ट(contacts)होने पर ज्यादा मुनाफा होता है। होलसेल दर पर मिलने वाला सामान सभी की पहली पसंद होती है।
आप हर महीने 75000 रूपये से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
आर्डर बुक होने पर होम डिलीवर और पसंद न आने पर रिटर्न पॉलिसी का काम मीशो की जिम्मेदारी होती है। घर बैठे ऑनलाइन रूप से पैसे कमाने के लिए Meesho एक बेस्ट ऑप्शन है।मिशो ऐप से पैसे कमाने के लिए कुछ उपयोगी निर्देश :
प्रोडक्ट का चुनाव:
सबसे पहले आपको प्रोडक्ट का चुनाव करना होता है। प्रोडक्ट आपकी पसंद अनुसार या आपको लगे कि मार्केट में इस प्रोडक्ट की डिमांड ज्यादा है। या कुछ कैटेगरी अर्थात कपड़े ,जुते आदि और स्पेशल कैटेगरी अर्थात कपड़ों में भी सिर्फ साड़ी की सेल करनी है।आप उस कैटेगरी पर क्लिक करके प्रोडक्ट चयन करे।
सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रचार:
सिलेक्ट किए हुए प्रोडक्ट के फोटोस् को सोशल मीडिया यानी व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर अधिक शेयर करें। अपने मित्रों के साथ साझा करें। ज्यादा प्रचार होगा, उससे ज्यादा कांटेक्ट होंगे, उतना ज्यादा मुनाफा होगा। वैसे भी लोग आजकल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं तो यह काम काफी आसान होता है।
डिटेल्स बताए:
जब भी आप सोशल मीडिया पर सिलेक्ट किए हुए प्रोडक्ट के फोटो शेयर करते हैं तो उसके साथ उस प्रोडक्ट की पूरी डिटेल्स यानी पूरी जानकारी वाला मैसेज जरूर शेयर करें ताकि देखने वाले को पूरी तरह से समझ आ जाए प्रोडक्ट के बारे में और वह जल्दी से आर्डर दे सके।
मिशो ऐप पर आर्डर करे:
ग्राहक को प्रोडक्ट पसंद आने पर उस प्रोडक्ट का आपको मीशो एप पर जाकर आर्डर प्लेस (order place) करना होता है।आर्डर प्लेस करने के स्टेप्स इसप्रकार है।
👉प्रोडक्ट शेयर के बगल मे View Product का आप्शन होता है उसे प्रेस करे।
👉इसके बाद Buy Now पर क्लिक करे।
👉इसके बाद size,quantity सिलेक्ट करे फिर continue पर क्लिक करे।
👉इसके बाद प्रोडक्ट की डिटेल्स और कीमत दिखाई जाएगी, यहाँ भी Continue पर क्लिक करें।
👉इसके बाद ग्राहक का नाम, पता और फोन नंबर डालें क्योकि प्रोडक्ट उसी एड्रेस पर डिलीवर करना है।
👉 इसके बाद पेमेंट मोड सिलेक्ट करें। आप सुविधानुसार ऑनलाइन(paytm,gpay,account) आदि या ऑफलाइन(cash on delivery)किसी भी तरह से पेमेंट कर सकते हैं।
👉थोडा निचे स्क्रॉल करने पर और “Selling to a Customer”में “Yes” सिलेक्ट करें।फिर अपना कमीशन सिलेक्ट करें।प्रोडक्ट सेल होने पर आपकी कमाई होगी।
👉 इसके बाद आप अपना बिजनेस नाम डालें।प्रोडक्ट डिलीवर होने के बाद आपके अकाउंट में आपका कमीशन आ जाएगा और प्रोडक्ट को डिलीवर करने का सारा काम मिशो खुद ही संभालता है।
नए ग्राहक ढूँढे:
सोशल मीडिया के कुछ ऐसे प्लेटफार्म है जहां पर आप अपने अकाउंट बनाकर रोज नए ग्राहक ढूंढ सकते हैं। अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
- Facebook marketplace
- Whatsapp business
- OLX
आदि लोकप्रिय प्लेटफार्म है।यहाँ पर लोग ज्यादा सर्चिग (searching) करते है।
यह भी पढ़ें:Truecaller क्या है और कैसे काम करता है?
Meesho App के फायदे:
- मिशो में हर प्रोडक्ट होलसेल दर पर ही मिल जाता है।
- पहले आर्डर पर अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं ताकि ग्राहक लंबे समय तक जुड़ा रहे।
- इसमें आपको Cash on Delivery की सुविधा मिलती है।
- प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए रिटर्न पॉलिसी के तहत वापस कर सकते हैं।
- बिना Investment से बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
- इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं।
- इसमें Products की Quality अच्छी रहती है।
- Challenges और Lottery Spin और weekly Target से भी पैसे कमा सकते हैं।
- Meesho मे Credits से प्रोडक्ट खरीदने पर कीमत कम कर सकते हैं।
इतने सारी विशेषताओ के कारण Meesho app बहुत ही फेमस है।
Meesho App की इतनी सारी विशेषताएं एवं इतने सारे फायदों को देखते हुए हर कोई अपने मोबाइल में मीशो एप डाउनलोड करके उसके फायदे उठा रहा है। हमने इस आर्टिकल में मीशो एप से पैसे कैसे कमाए इस पर संपूर्ण जानकारी दी है। आप भी इस जानकारी का लाभ उठाएं और घर बैठे ऑनलाइन कमाए।इस आर्टिकल को आप दोस्तो व परिवार के साथ अवश्य शेयर करे। इससे शायद किसीको रोजगार का माध्यम मिल जाए। धन्यवाद!!!