HomeAndroidMPL ऐप से पैसे कैसे कमाए? - MPL App Se Paise Kaise...

MPL ऐप से पैसे कैसे कमाए? – MPL App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों, आज की दुनिया में सब की पहली जरूरत पैसा है। हम घर बैठकर ऑनलाइन बहुत सारे तरीकों से पैसा कमाते हैं। इनमें से ही एक बेस्ट तरीका है गेम खेल कर पैसे कमाने का। सच मे बहुत से लोगों को इस बारे में पता भी नहीं होगा कि आनलाईन गेम खेलकर भी हम पेटीएम पैसे या रियल पैसे कमा सकते हैं। आपको यकीन नहीं होता है ना….तो आइए विस्तार से जानते हैं “एमपीएल से पैसे कैसे कमाए”

एमपीएल(MPL) क्या है?

सबसे पहले हम आपको बताते है MPL का Full Form यानी इसका पूरा नाम है- Mobile Premier League। यह एक ऐसा ऐप है जहाँ पर आप गेम खेलकर पैसे कमा सकते है। एमपीएल एक बेस्ट गेमिंग ऐप है।

अक्सर Youtube Channel और TV चैनल पर आपको इसके विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं और इसके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली हैं जो इस ऐप को प्रोमोट(promote) करते आपकों दिखते हैं।

एमपीएल के मालिक शुभम मल्होत्रा और साईं श्रीनिवास है। इन दोनों ने मिलकर वर्ष 2018 मे इस गेम की शुरुआत की थी।

2018 में सर्वप्रथम प्ले स्टोर पर इस ऐप को लांच किया। साथ ही 2019 में इस ऐप को Apple Store पर लॉन्च किया गया ताकि Apple Users भी इसे इस्तेमाल कर सके। जो आज काफी लोकप्रिय गेम बन चूका है और लाखों लोग हर दिन इस गेम को खेलते है और पैसे भी जीतते है।

MPL एप्लीकेशन भारत की सबसे बड़ी E-Sport (ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म) एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन में बहुत सारे छोटे-बड़े गेम्स दिए गए हैं। जिन्हें खेलकर या कंप्लीट करके हम पेटीएम कैश या रियल कैश कमा सकते हैं। इसीलिए बहुत सारे लोग इसे इन्टरनेट पर पैसे कमाने वाला गेम 2020 paytm mpl भी कहते हैं।

MPL ऐप कैसे डाउनलोड करे:

एमपीएल ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमें एमपीएल ऐप को अपने मोबाइल( स्मार्टफोन) में डाउनलोड करना होता है।इसके लिए गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर आप एमपीएल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी वेबसाइट mpl.live पर जाकर भी आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको पैसे कमाने के लिए एमपीएल अकाउंट बनाना होता है।

MPL ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए:

एमपीएल ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

  • आपको एमपीएल ऐप पर जाकर ‘Let’s Get Started’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको मोबाइल नंबर डालने के बाद ‘Get OTP And Login’ के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर MPL ऐप खुद ही ओटीपी confirm कर लेगा और आप लॉगिन कर सकेंगे।
  • ध्यान देने वाली बात है की आप उसी मोबाइल नंबर का उपयोग करें जो आपके पेटीएम अकाउंट से लिंक है, इससे आपको अपने जीते गए रुपयों को अकाउंट में ट्रांसफर करने में आसानी होगी।
  • फिर MPL पर आपको लॉगिन करने के बाद pop-up वीडियो देखना होगा, जिसमें एक गेम खेलने को बोला जाएगा, जिसका नाम Fruit Chop है और यह गेम आपको अच्छे से खेलनी होगा।
  • क्योंकि यह गेम खेलने पर आपको Points मिलेगे और इन पॉइंट्स का उपयोग करके आप बहुत सारे कांटेस्ट(contest)में भाग(entry)ले सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं।

MPL ऐप से पैसे कैसे कमाए:

एमपीएल ऐप पर बहुत सारे गेम उपलब्ध है। उनमे से कौन-कौन से गेम्स को खेल कर आप कैसे ढेर सारे रुपए कमा सकते हैं, इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे।

बाइक रेसिंग (Bike Racing):

बच्चे हो या बड़े सभी को बाइक रेसिंग वाला गेम बहुत ही पसंद होता है। और यदि आपके बच्चों को बाइक चलाने में आनंद आता है तो घर बैठे ही ऑनलाइन MPL तरीके से बाइक रेसिंग कर सकते हैं। इसमें आपको सबसे ज्यादा फास्ट और बढ़िया बाइक चलानी होती है। इससे आप बहुत सारा रुपया कमा सकते हैं।

पोकर(Poker):

इस गेम को खेलने में हमें अपने दिमाग का अच्छा इस्तेमाल करना होता है।बहुत से लोगों की यह पहली पसंद है। इसके द्वारा भी आप बड़ी राशि कमा सकते हैं।

फ्रूट चाॅप (Fruit chop):

यह एक सरल और सभी का मनपसंद आनलाईन गेम है।यह बच्चो को बहुत भाता है।इसमे फलो को काटना होता है।आप एमपीएल पर फ्रूट चाॅप गेम खेलकर अच्छे रूपए कमा सकते है।

उपरोक्त के अलावा भी यह गेम MPL APP में खेलने के लिए मिलते है।

  • Monstor Truck
  • Runner No.1
  • Run Out
  • Space Breaker
  • Jems Crush
  • Ninja Jumper
  • PUBG
  • Free Fire

▪️ एमपीएल पर बहुत सारे ऐसे गेम्स उपलब्ध है जिनके प्रतियोगिता या टूर्नामेंट को जीतना बहुत आसान होता है। ऐसे गेम्स खेलकर और उसमें विजेता बनकर आप ढेर सारा रुपया कमा सकते हैं।
▪️एमपीएल पर जब हम कोई भी गेम खेलते हैं तो हमें रिवार्ड के रूप में पहले एमपीएल टोकन (MPL TOKEN)मिलते हैं। उन टोकन का इस्तेमाल करके जब हम फिर से गेम्स खेलते हैं तो इस बार हम पेटीएम कैश(PAYTM CASH)जीत सकते है।
▪️ एमपीएल पर प्रतिदिन टास्क दिए जाते हैं,उसे पूर्ण करने पर रिवार्ड मिलता है जिसे हम कैश भी करवा सकते है।
▪️ एमपीएल पर हम स्पिन(spin)भी कर सकते हैं। इस स्पिन द्वारा हम हर रोज एमपीएल टोकन जीत सकते हैं।
▪️ इसके अलावा जब हम रेफर एंड अर्न यानी हम अपने सोशल मीडिया ग्रुप जैसे- व्हाट्सएप,फेसबुक, टि्वटर आदि पर एमपीएल गेम की लिंक शेयर करते हैं तो भी हम एमपीएल टोकन कमा सकते हैं।

MPL ऐप से पैसे कब निकाले:

जब आपके MPL ऐप में 5 या उससे ज्यादा रूपए जमा हो जाता है तो आप उसे अपने Paytm अकाउंट में ले सकते है।
MPL ऐप से आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इससे आप दिन के 2,000 रूपए से लेकर 3,000 रूपए तक कमा सकते है।

निष्कर्ष:

उम्मीद है आप सभी को :एमपीएल से पैसे कैसे कमाए” आर्टिकल पसंद आया होगा। गेम खेल कर पैसे कमाने का आनंद ही अलग होता है। आप इस जानकारी को अपने तक ही ना रखें, अपने सोशल ग्रुप व्हाट्सएप,फेसबुक, टि्वटर आदि पर जरूर शेयर करें और अपने दोस्तों और पड़ोसियों को पैसे कमाने के नए-नए तरीके जरूर बताएं। धन्यवाद!!!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

You might also like...